कभी ‘फुकरे’ में ‘चूचा’ बनकर तो कभी ‘छिछोरे’ में ‘सेक्सा’ बनकर सबका दिल जीतने वाले एक्टर वरुण शर्मा शनिवार को अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उन्होंने ‘फुकरे’ मूवी से साल 2013 में बॉलीवुड में कदम रखा था और फिर कई मूवीज में सपोर्टिंग या कॉमिक रोल में नजर आए। उन्होंने अपने ज्यादातर किरदारों में जान फूंकी है। उनकी नैचुरल एक्टिंग और कॉमेडी को बहुत पसंद किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि वरुण जब सात साल के थे, तब उन्होंने एक फैसला लिया था और इसी वजह से आज वो इस मुकाम पर हैं। इसका कनेक्शन शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ से है। आइये आपको बताते हैं इस दिलचस्प किस्से के बारे में।कितने पढ़े-लिखे हैं वरुण शर्मावरुण शर्मा ने सनावर के द लॉरेंस स्कूल में अपनी पढ़ाई की थी। इसके बाद 11वीं और 12वीं के लिए वो जालंधर के एपीजे स्कूल चले गए थे। उन्होंने चंडीगढ़ के कॉलेज से मीडिया, एंटरटेनमेंट और फिल्म टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। चूचा बनकर जीत लिया था दिल वरुण शर्मा ने ‘फुकरे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और ये फिल्म हिट रही थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी। वरुण ने ‘चूचा’ का किरदार निभाया था और अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था।Fukrey 3 Release Date: ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट का ऐलान, जन्माष्टमी होगी पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा के साथकई बड़े एक्टर्स संग किया काम इसके बाद वरुण ने कई फिल्में कीं, जिनमें कई हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप। उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स संग काम किया है। उन्होंने ‘डॉली की डोली’, कपिल शर्मा के साथ ‘किस किस को प्यार करूं’, शाहरुख खान संग ‘दिलवाले’, सुशांत सिंह संग ‘छिछोरे’ में ‘सेक्सा’ का किरदार निभाया था। वो ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘फ्राईडे’, ‘अर्जुन पटियाला’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों में नजर आए।7 साल की उम्र में देखी थी ‘बाजीगर’ बताया जाता है कि वरुण शर्मा जब 7 साल के थे, तब उन्होंने शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ फिल्म देखी थी। ये मूवी देखने के बाद ही उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया था। हालांकि, जब वो मुंबई आए तो कई साल तक स्ट्रगल भी देखा, लेकिन कभी हार नहीं मानी और एक्टर बनकर अपने सपने को साकार किया।