विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) डांस वाले मूड में नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में वह आईने के सामने खुद का वीडियो बनाते दिख रहे हैं। विक्की कौशल के हाथ में कैमरा है और मिरर के सामने डांस करते हुए खुद शूट कर रहे हैं। विक्की कौशल मस्ती में डांस मूव्स करते दिख रहे हैं और कहा है कि आज मूड काफी टॉप चल रहा है।हाल ही में कटरीना कैफ के साथ शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल इन दिनों अक्सर ब्रेक के वक्त को इंजॉय करते हुए कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। कभी वो सनकिस्ड सेल्फी होती है तो कभी कार में म्यूजिक को इंजॉय करते अपना वीडियो पोस्ट करते हैं। इस बार विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को देखकर ही कहा जा सकता है कि उनका मूड काफी अच्छा है। विक्की कौशल ने इसे शेयर करते हसन रहीम के फेमस सॉन्ग पर डांस मूव्स दिखाया है। फैन्स विक्की कौशल के इस वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं और एक यूज़र ने लिखा है- कूल डाउन अंकल। विक्की कौशल इन दिनों सोशल मीडिया पर जो कुछ पोस्ट करते हैं, उसे लेकर वह सुर्खियों में आ ही जाते हैं।बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी पिछले साल 9 दिसम्बर को हुई। दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी रचाई, जिसमें परिवार और रिश्तेदारों के अलावा इंडस्ट्री से कुछ करीबी फ्रेंड्स भी पहुंचे थे। विक्की ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में सारा अली खान भी नजर आएंगी। वहीं हाल ही में खबर आई कि विक्की कौशल राजकुमार हिरानी की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें शाहरुख खान भी नजर आनेवाले हैं। Vicky Kaushal seen dancing in front of the mirror and said aaj mood kafi top chal raha hai