विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को लेकर रोजाना कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है लेकिन अभी इस कपल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच विक्की कौशल की कजिन उपासना वोहरा ने शादी की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई प्लान नहीं है। उपासना वोहरा ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ दिसंबर में शादी नहीं करेंगे, फिर भी शादी की खबर जगंल में आग की तरह फैल रही है। उपासना वोहरा ने कहा, ‘शादी की डेट्स की तैयारी को लेकर मीडिया में खबरें फैलाई जा रही हैं। शादी नहीं हो रही है। अगर ऐसा कुछ होता तो वे इसकी घोषणा करेंगे। बॉलिवुड में अक्सर इस तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं और बाद में पता चलता है कि मामला कुछ और ही थी। हाल ही में मेरे भाई के साथ मेरी बात हुई थी। ऐसा कुछ नहीं है। मैं अब इस मुद्दे पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती, फिलहाल शादी नहीं हो रही है।’कैटरीना के हाथों पर सजेगी राजस्थान की मेंहदी, इस जगह से पहुंचाई जाएगी मुंबईविक्की कौशल और कटरीना कैफ की राजस्थान में शादी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। ‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट की मानें तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेंज फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही है। इस रिपोर्ट में कटरीना के एक नजदीकी सूत्र के हवाले से बताया गया है कि यह शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। कपल के परिवार और नजदीकी दोस्तों ने शादी की तैयारी शुरू भी कर दी है। बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेंहदी की रस्म होगी।विक्की कौशल और कटरीना कैफ को लेकर खबर आई थी कि दोनों ने दिवाली के दिन डायरेक्टर कबीर खान के घर रोका कर लिया। ‘कोईमोई डॉट कॉम’ के अनुसार, विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच नोकझोंक हुई। कपल की रोका समारोह की खबर झूठ निकल गई। इसके बाद बताया जा रहा है कि अफवाहों के कारण दोनों के बीच गरमागरम चर्चा हुई।कटरीना कैफ और विकी कौशल जल्द कर रहे हैं शादी?वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायॉपिक नजर आएंगे। ये फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। वहीं कटरीना कैफ ‘फोन भूत’, ‘जी ले जरा’ और ‘टाइगर 3’ फिल्मों में काम करती दिखाई देंगी। विक्की कौशल आखिरी बार फिल्म ‘सरदार उधम’ में तो कटरीना कैफ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आई थीं।