विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरें इस वक्त सुर्खियों में हैं। जैसे ही विक्की पैपराजियों के कैमरे के सामने पड़े, उनसे उनक शादी को लेकर सवाल भी पूछा गया। इस दौरान विक्की के साथ सारा अली खान भी मौजूद थीं, जो यह सवाल सुनते ही हंस पड़ीं। वीडियो में विक्की का रिऐक्शन कैद हो गया।विक्की और सारा कैमरे के सामने पड़े तो पैपराजियों में से किसी ने पूछा- विक्की भाई शादी करने जा रहे हैं? इसपर सारा हंस पड़ीं और बोला- शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, विक्की का रिऐक्शन नॉर्मल दिखा और वे साथ में कैमरे को पोज़ देते दिखे। बता दें कि ETimes ने सबसे पहले बताया था कि विक्की और कटरीना इस साल दिसम्बर में शादी करने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया है कि वे अपनी शादी ने सब्यसाची के डिजाइन किए कपड़े पहनेंगे। खबर यह भी है कि दिवाली के दिन कबीर खान के घर पर विक्की और कैटरीना की रोका सेरिमनी रखी गई थी। हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशल बयान अब तक नहीं है।