Vijay Deverakonda: तगड़े बिजनेसमैन भी हैं एक्टर विजय देवरकोंडा, जानिए कपड़ों के कारोबार से लेकर नेट वर्थ तक सब – vijay deverakonda birthday a look at his crores of net worth assets clothing business and much more

विजय देवरकोंडा आज एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के बाद से तो पूरे देश में उनके नाम का डंका बजने लगा। भले ही विजय देवरकोंडा को हिंदी बेल्ट में काफी बाद में पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन तेलुगू सिनेमा के वह बड़े स्टार हैं। विजय देवरकोंडा की गिनती आज साउथ के सबसे महंगे और डिमांड में रहने वाले एक्टर्स में होती है। चर्चा है कि वह एक फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। विजय देवरकोंडा का 9 मई को 34वां बर्थडे है। इस मौके पर जानिए एक्टर की नेट वर्थ से लेकर संपत्ति और बिजनेस तक सबकुछ।Vijay Deverakonda आज कितनी संपत्ति के मालिक हैं और वह क्या-क्या बिजनेस करते हैं? इस बारे में जानने से पहले उनकी शुरुआती जिंदगी के बारे में जान लेते हैं। एक्टर का बचपन का नाम देवरकोंडा विजय साईं है और उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था। विजय देवरकोंडा के पित गोवर्धन राव टीवी सीरियलों के डायरेक्टर रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिली तो सब छोड़ दिया। लेकिन विजय देवरकोंडा ने ऐसा नहीं किया। फिल्मों में कुछ साल की असफलता झेलने के बावजूद वह टिके रहे। वह वक्त भी आया जब सफलता विजय देवरकोंडा के कदम चूमने लगी।2016 में पहला लीड रोल और सक्सेसRashmika-Bellamkonda Affair: बेलमकोंडा श्रीनिवास को डेट कर रही हैं रश्मिका मंदाना? यहां जानिए इस रिश्ते का सच!कपड़ों का बिजनेसविजय देवरकोंडा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में रोमांटिक कॉमेडी ‘नुविला’ से की थी। लेकिन बतौर हीरो पहला मौका 2016 में मिला। इसके बाद तो विजय देवरकोंडा ने फिर पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। आज विजय देवरकोंडा साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी छाए हुए हैं। वह एक्टर ही नहीं, बल्कि कमाल के बिजनेसमैन भी हैं। जी हां, विजय देवरकोंडा का कपड़ों का बिजनेस भी है।Vijay Deverakonda Video: मूवी खत्म, चप्पल पहनकर घूमना खत्म… सूट-बूट में दिखे विजय देवरकोंडा, खूब पड़ रहे तानेविजय देवरकोंडा की नेट वर्थ और बिजनेसइंटरनेट पर मौजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय देवरकोंडा की नेट वर्थ करीब 55 करोड़ रुपये है। वह सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि नामी प्रोड्यूसर भी हैं। विजय देवरकोंडा की कमाई सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि अन्य चीजों में किए गए निवेश, ब्रांड्स और एंडोर्समेंट्स से भी होती है। विजय देवरकोंडा का अपना एक क्लोदिंग ब्रांड है, जिसका नाम Rowdy You है। एक्टर ने कपड़ों के इस बिजनेस की शुरुआत 2019-20 में की थी।तेज बारिश में एयरपोर्ट पहुंचे विजय देवरकोंडा, फिल्म प्रमोशन के लिए हैदराबाद हुए रवानाकरोड़ों का घर, प्राइवेट जेटविजय देवरकोंडा हैदरबाद की जुबली हिल्स में स्थित एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है। यही नहीं, एक्टर के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है। इनमें रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी कारें शामिल हैं। विजय देवरकोंडा के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है।