Wow Wednesday: ऑस्‍कर में 94 साल से नहीं टूटा इस फिल्म का रिकॉर्ड, मिले थे 11 अवॉर्ड, जान लीजिए कहानी – ben-hur was first movie to win 11 oscars a record that stood unmatched for decades

‘बेन-हर’ मूवी एक एपिक धार्मिक फिल्म थी, जिसे William Wyler ने डायरेक्ट किया था। इस मूवी ने तब 11 ऑस्कर जीते थे और ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इस मूवी को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है।ऑस्कर 2024 के डेट की अनाउंसमेंटअभी पिछले महीने की ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित हुई थी। इसमें भारत का परचम लहराया था। देश ने दो ऑस्कर जीते थे। एसएस राजामौली की फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का तो ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री मूवी का एकेडमी अवॉर्ड मिला। इस जीत की खुशी अभी कम नहीं हुई है कि सिनेमा के दुनिया में एक बार फिर हलचल मचने वाली है। जी हां, अगले साल होने वाले ऑस्कर की डेट अनाउंस कर दी गई है। साल 2024 में 10 मार्च को अवॉर्ड दिए जाएंगे। एक बार फिर से चर्चा होने लगेगी कि भारत की तरफ से कौन सी मूवी ऑस्कर के लिए भेजी गई है, किसने खुद से रजिस्ट्रेशन किया है। वगैरह वगैरह। खैर। हम आपको उस हॉलीवुड मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका 94 साल का रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है। जी हां। 94 साल का रिकॉर्ड।फिल्म ने जीते 11 ऑस्कर’बेन-हर’ मूवी को विलियम वायलर ने डायरेक्ट किया। इसमें चार्लटन हेस्टन लीड रोल में थे। ये मूक फिल्म की रीमेक है, जो इसी नाम से साल 1925 में बनी थी। इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफर सहित कुल 11 ऑस्कर मिले थे।कोई नहीं तोड़ पाया फिल्म का रिकॉर्डआज तक कोई भी फिल्म ‘बेन-हर’ के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाई है। हालांकि, जेम्स कैमरून की ‘टाइटैनिक’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग’ ने इसकी बराबरी जरूर की। इन दोनों ही फिल्मों ने 11 ऑस्कर जीते थे।ये है फिल्म की कहानीअब आइये आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं। फिल्म की प्रस्तावना में ईसा मसीह के पारंपरिक बाल्य काल की कहानी को दर्शाया गया है। 26 ईसवी में राजकुमार यहूदा बेन हर (चार्ल्टन हेस्टन) यरूसलेम में एक अमीर व्यापारी है। उसके बचपन का दोस्त मेसाला (स्टीफन बॉयड), जो अब एक सैन्य ट्रिब्यून है, रोमन चौकी में नए कमांडिंग ऑफिसर के रूप में आता है। बेन हर और मेसाला सालों बाद दोबारा मिलकर बहुत खुश हैं, लेकिन राजनीति उन्हें अलग कर देती है, मेसाला रोम के गौरव और उसकी शाही शक्ति में विश्वास करता है, जबकि बेन ने खुद को अपने विश्वास और यहूदी लोगों के लिए समर्पित कर दिया है। मेसाला, बेन हर से उन यहूदियों का नाम जानना चाहता है, जो रोमन सरकार की आलोचना करते हैं। बेन हर विद्रोह के खिलाफ अपने देशवासियों को सलाह देता है, लेकिन उनके नाम बताने से इनकार कर देता है और दोनों गुस्से में अलग हो जाते हैं। इसके बाद बेन-हर के साथ ऐसा कुछ होता है कि एक बार फिर से उसका मेसाला से सामना होता है। मेसाला उसे सजा दिलवा देता है और बाद में बेन-हर बदला लेने की कसम खाता है। लेकिन इन सबके बीच उसके जीवन में ऐसी घटनाएं घटती हैं कि वो नेकी करता चला जाता है। फिल्म का उपशीर्षक है ‘अ टेल ऑफ द क्राइस्ट’, यही समय है जब ईसा मसीह दुबारा प्रकट होते हैं।’बेन-हर’ फिल्म फ्री में कहां देखें?इस मूवी को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है। अगर आप इस अमेरिकी धार्मिक महाकाव्‍य को देखना चाहते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार या फिर जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।