बॉलिवुड ऐक्टर्स अक्सर कानूनी मामले में फंसते रहते हैं। अब यामी गौतम (Yami Gautam) का नाम एक कानूनी मामले में फंसता नजर आ रहा है। ऐक्ट्रेस यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने नोटिस भेजा है और अगले हफ्ते पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है। यामी गौतम को पूछताछ के लिए यह दूसरा समन जारी किया गया है और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लग रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने यामी गौतम को मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने वाले कानून FEMA (Foreign Exchange Management Act) के तहत पूछताछ का समन भेजा है और उनपर विदेशी धन को लेकर वित्तीय अनियमितताओं की जांच चल रही है। यामी गौतम को 7 जुलाई 2021 को ईडी के सामने पेश होने और बयान दर्ज कराए जाने को कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी गौतम के निजी खाते से विदेशी मुद्रा का लेन-देन हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को नहीं दी थी। इसके बाद यामी के ये लेन-देन जांच के दायरे में आ गए है। अब यामी से पूछताछ में पता किया जाएगा कि उन्होंने विदेशी मुद्रा का यह लेन-देन किसके साथ और क्यों किया है। यामी गौतम की बहन सुरीली ने शादी के लिए कुछ ऐसे सजाए थे उनके बाल, VIDEO वायरलबता दें कि यामी गौतम हाल में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं। यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। यामी और आदित्य धर ने एक साथ फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में काम किया था। शादी के बाद यामी अब मुंबई लौट आई हैं और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।