पूरे भारत में निकलोडियन फ्रैंचाइजी ने लाखों नन्हें फैन्स का मनोरंजन किया है। इसके फ्लैगशिप चैनल्स निक और सोनिक किड्स एंटरटेनमेंट चैनलों की कैटिगरी में नंबर 1 और नंबर 2 पोजिशन पर हैं। यह फ्रैंचाइजी हर साल छोटे फैंस को शामिल करने की सोच के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मनाने के मामले में सबसे आगे रही है। इस साल भी यह अपने #YogaSeHiHoga कैम्पेन के मजेदार और जोश से भरे नए एडिशन के साथ लौट आया है।
इस कैंपेन के तहत ब्रैंड ने एक वेलनेस स्टार्ट-अप, सर्व योग स्टूडियो के साथ साझेदारी की है। उन्होंने नन्हें फैंस को योग के करीब लाने और उन्हें योग से मिलने वाले अनगिनत फायदों को समझाने के लिये यह कदम उठाया है। ब्रैंड एक अनूठे योग वर्कशॉप के जरिए दर्शकों के सामने योग को और भी कूल और मजेदार अंदाज में लेकर आ रहा है ताकि एक हेल्दी लाइफस्टाइल की आदत बच्चों में डाली जा सके।
मलाइका ने क्या कहा?
इस मुश्किल वक्त में यह निश्चित रूप से बच्चों को तनावमुक्त करने का काम करेगा। इस साझेदारी के बारे में सर्व की को-फाउंडर और ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, ने कहा, ‘कम उम्र से योग का अभ्यास शुरू करने से बच्चों को कई तरीके से फायदा मिल सकता है और उनकी मानसिक सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं, यह तो बच्चों को दिया जाने वाला सबसे मजबूत उपहार है। मौजूदा समय में जहां बच्चे बाहर जाकर नहीं खेल पा रहे हैं और कार्टून की दुनिया में ही उन्हें सुकून मिल रहा है तो यह बेहद जरूरी है कि कार्टून्स के प्रति उनके लगाव और प्यार का सकारात्मक रूप से इस्तेमाल किया जाए। चूंकि बच्चों को मनाना बेहद मुश्किल काम होता है, ऐसे में निकटून्स शिवा और रुद्र के साथ बच्चों का जो बॉन्ड है, इससे निश्चित तौर पर बच्चों को योग का एक बेहतरीन सफर शुरू करने में मदद मिलेगी।’
रजनीकांत की बेटी ने क्या कहा?
सर्व इंवेस्टर और सुपरस्टार ने कहा, ‘खुद भी एक मां और योगी होने के कारण मैं इस बात को समझ सकती हूं कि योग बच्चों में संतुलन, ताकत और मजबूती भरता है। कार्टून देखना मेरी दैनिक आदतों में से एक है और यह हर बच्चे के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। बच्चे उनकी बातों को ज्यादा ध्यान से सुनते हैं, ऐसे में उन टून हीरोज का फायदा उठाते हुए बच्चों में हेल्दी आदत डालने से बेहतर और क्या हो सकता है।’
शेयर करें फोटोज और वीडियोज
बता दें, #YogaSeHiHoga प्रोग्राम के माध्यम से इस पहल को सोशल मीडिया पर लाया जायेगा और छोटे-छोटे मजेदार वीडियोज की फेहरिस्त के साथ एक किड योग सीरीज भी लाई जाएगी। बच्चे योग को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित हों, इसके लिए यह कदम उठाया गया है। सभी बच्चों को करना यह होगा कि nickindia.com पर योग का सबसे पसंदीदा पोज करते हुए अपनी तस्वीर या वीडियो अपलोड करना होगा। जिनका फोटो या वीडियो सबसे अच्छा होगा, उन्हें चैनल पर दिखाया जाएगा।