नई दिल्ली: देश की तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) यानी (The Chemical Industrial And Pharmaceutical Laboratories) बिकने जा रही है। 1.2 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी विदेशी कंपनी के हाथों बिकने जा रही है। इस कंपनी को खरीदने की रेस में दुनिया की सबसे बड़ी एक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ( Blackstone) सबसे आगे चल रही है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट की माने तो ब्लैकस्टोन ने LP (लिमिटेड पार्टनर्स ) के साथ मिलकर सिप्ला के प्रमोटर्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए नॉन बाइंडिंग बोली लगाई है। हम आपको यहां स्पष्ट कर दें कि सिप्ला अभी बिकी नहीं है, लेकिन बिकने की स्थिति बनती जा रही है।