नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) रिलायंस पावर (आरपावर) ने आंध्र प्रदेश में अपनी समालकोट परियोजना से बिजली उपकरणों का निर्यात बांग्लादेश परियोजना के लिए करना शुरू कर दिया है। इससे कंपनी को अपने कर्ज के बोझ को करीब 1,500 करोड़ रुपये कम करने में मदद मिलेगी। रिलायंस पावर ने बांग्लादेश परियोजना को गैस आधारित बिजली उपकरण का मॉड्यूल 1 बेचा है। इसकी क्षमता 750 मेगावॉट की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन उपकरणों का निर्यात समालकोट परियोजना से किया जा रहा है। बांग्लादेश में 750 मेगावॉट की एलएनजी आधारित बिजली परियोजना के लिए उपकरणों का निर्यात जुलाई, 2021 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि समालकोट से बांग्लादेश की परियोजना के लिए इन उपकरणों की बिक्री से रिलायंस पावर का अमेरिकी-एक्जिम ऋण करीब 1,500 करोड़ रुपये कम हो जाएगा। बांग्लादेश परियोजना का विकास कंपनी जापान की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज जेईआरए के साथ मिलकर कर रही है।