नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री ने जिन नये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की है, उससे न केवल अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार में तेजी आएगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोरोना वायरस से आहत अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये लघु और मझोले उद्योगों को सरकारी गारंटी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य क्षेत्र को अतिरिक्त कोष देने, पर्यटन एजेंसियों और टूरिस्ट गाइडों को कर्ज तथा पांच लाख विदेशी पर्यटकों को शुल्क मुक्त वीजा जैसे उपायों की घोषणा की। कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्ज सुविधाओें को सुगम बनाने, आपात ऋण सुविधा (आपात ऋण गारंटी योजना) के विस्तार और अन्य उपायों जैसी नई घोषणांए की। ये योजनाएं न केवल अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को गति देंगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ाएंगी।’’