नई दिल्ली: पहले हुंडई, फिर किआ, उसके बाद केएफसी और अब डोमिनोज। इन सभी ने पाकिस्तान में कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर ऐसी पोस्ट कीं, जिनसे भारतीयों की भावनाएं आहत हुएं। नतीजा ये हुआ कि बारी-बारी सभी ने माफी मांगी है और अब डोमिनोज ने भी माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया है। क्या कहा है डोमिनोज ने?डोमिनोज की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है- डोमिनोज इंडिया भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और पिछले 25 सालों से लोगों की सेवा कर रहा है। यहां के लोगों, कल्चर और राष्ट्रभक्ति की भावना का डोमिनोज पूरा सम्मान करता है। हमें खेद है और हम माफी चाहते हैं क्योंकि देश के बाहर डोमिनोज के एक सोशल मीडिया पेज पर एक अवांछित पोस्ट डाली गई। एक ब्रांड की तरह हम भारत का सम्मान करते हैं और अपने ग्राहकों की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।पिज्जा हट से जुड़ी हुए एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर कंपनी ने सफाई दी है। कंपनी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस पोस्ट से कंपनी का कुछ लेना-देना नहीं है। कंपनी अपने सभी भाइयों और बहनों यानी देशवासियों की सेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।KFC Did Mistake like Hyundai: ‘ये वक्त है बोरिया बिस्तर बांधकर भारत से जाने का’, हुंडई वाली गलती केएफसी ने भी की, आगबबूला हुए लोग!यहां बता दें कि केएफसी और पिज्जा हट दोनों ही ग्लोबल फूड कंपनी यम ब्रांड्स के मालिकाना हक वाली कंपनियां हैं। केएफसी ने भी लोगों से माफी मांगते हुए एक पोस्ट डाली थी। केएफसी ने लिखा- देश के बाहर कुछ सोशल मीडिया चैनलों पर डाले गए एक पोस्ट के लिए हम माफी चाहते हैं। हम भारत का सम्मान करते हैं और भारतीयों की सेवा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।माफियों के इस सिलसिले को देखकर लग रहा है मानो किसी एक कंपनी ने गलती की और फिर सारे उसी भेड़ चाल में चल दिए। किसी ने ये सोचने की जहमत नहीं उठाई कि ऐसा लिखने का क्या नतीजा हो सकता है। यही वजह है कि अब इन कंपनियों को भारतीयों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है और एक के बाद एक हर कंपनी माफी मांग रही है।Hyundai Kashmir Row Explained: खतरे में हुंडई इंडिया का 6 अरब डॉलर का कारोबार? समझिए पूरा मामला