अमेरिका से मीलों आगे है चीन, चांद का कोना-कोना छान मारा, बना रखे हैं अनोखे रिकॉर्ड

China Moon Mission: धरती के आसमान में रात के समय हमें सबसे बड़ी चीज चांद दिखाई देता है। इंसानों को हमेशा से इसमें दिलचस्पी रही है। जब अंतरिक्ष में जाने की शुरुआत हुई तो चांद से जुड़े मिशन भी चलाए गए। इसमें अमेरिका और सोवियत संघ के बीच प्रतिस्पर्धा चलती थी। लेकिन चीन भी अब नासा को कड़ी टक्कर दे रहा है।