आपस में भिड़े लीबिया के दो मिलिशिया समूह, त्रिपोली में भीषण हिंसा में 55 लोगों की मौत, 146 हुए घायल

Libya Crisis News : लंबे समय तक शासक रहे कर्नल मुअम्मर गद्दाफी को 2011 में उखाड़ फेंकने और मारे जाने के बाद लीबिया में राजनीतिक अराजकता बनी हुई है। देश अब प्रभावी रूप से त्रिपोली में एक अंतरिम, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार और पूरब में एक अन्य सरकार के बीच विभाजित हो गया है।