आर्मेनिया और अजरबैजान में फिर से जंग की शुरुआत हो चुकी है। गनीमत इतनी है कि इसका दायरा अभी काफी कम है। दोनों देशों के बीच 202 में भी तीन महीनों की भीषण जंग हो चुकी है। तब रूस के हस्तक्षेप से दोनों देशों के बीच शांति समझौता हो सका था। अब अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि उसके ड्रोन ने आर्मेनिया के यूएवी मोबाइड ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन को उड़ा दिया है। वीडियो में एक ड्रोन को यूएवी मोबाइल ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इस हमले में कंट्रोल स्टेशन पूरी तरह से नष्ट हो गया।Curated byCurated byप्रियेश मिश्र|TimesXP Hindi|3 Sept 2023TimesXP HindiNewsArmenia Azerbaijan War Video Baykar Bayraktar Tb2 Drone Attack On Armenian Ground Forces