क्या खाने वाली चीज़ ले सकती है किसी की जान? 77 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

Man Died with Cheese : इटली में एक शख्स की खाने वाली चीज़ (Cheese) से मौत हो गई। शख्स की उम्र 77 साल की थी और उस पर हजारों बड़े-बड़े चीज़ व्हील्स गिर गए थे। रेस्क्यू टीम को उसे बाहर निकालने में 12 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।