जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला, भाषण से पहले फेंका गया पाइप बम, जोरदार धमाके के बाद सुरक्षित निकाले गए – blast in japan near prime minister fumio kishida speech evacuated

Japan PM Blast Attack: जापान के प्रधानमंत्री जब वाकायामा में अपना भाषण दे रहे थे, तब एक धमाका सुनाई दिया है। धमाके की इस आवाज के बाद तुरंत उन्हें निकाल लिया गया है। यह धमाका एक पाइप बम बताया जा रहा है। तेज धमाके के कारण आसपास अफरा तफरी मच गई।