पाकिस्तान में एक किलोग्राम आटे की कीमत 142 रुपये को पार कर गई है। लाहौर में 20 किलो की आटे की बोरी अब 2840 रुपये की मिल रही है। वहीं, कराची में 20 किलो की आटे की बोरी 3200 रुपये से भी ज्यादा की है। आटे की कीमतों में इतनी ज्यादा वृद्धि से गरीबों की थाली से रोटी गायब हो गई है।