नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप को चुनाव में धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने खुद अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया है। हालांकि सरेंडर करने के करीब 20 मिनट बाद ही वो बाहर आ गए। इस दौरान जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। ट्रंप के सरेंडर करने के बाद शेरिफ ऑफिस ने कहा कि ट्रंप को औपचारिक रूप से अरेस्ट कर लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएफपी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद ट्रंप मग शॉट लिया गया। ट्रंप के जेल में सरेंडर करने से प्रेसिडेंसी चुनाव के लिए उनकी रेटिंग बढ़ सकती है।अपने खिलाफ आपराधिक मामलों का दिया जवाबजेल से बाहर निकलने के बाद ट्रंप ने अपने खिलाफ लगे आपराधिक मामलों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ये सभी मामले चुनावी हस्तक्षेप हैं। जब वो जेल में पहुंचे तो कई समर्थक बैनर और अमेरिकी झंडे लेकर वहां पहुंच गए। जॉर्जिया जेल रवाना होने से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर फानी विलिस पर निशाना साधा। विलिस ने ही ट्रंप के खिलाफ केस किया है। ट्रंप ने कहा कि विलिस अटलांटा में बढ़ रहे क्राइम के लिए जिम्मेदार हैं।ट्रंप पर क्या लगे हैं आरोपपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर चार आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। उन पर देश को धोखा देने की साजिश, सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, किसी सरकारी कार्यवाही में बाधा डालना और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश के आरोप लगे हैं। ट्रंप इस मामले में खुद को निर्दोष बताते रहे हैं। उन्होंने अदालत में इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि यह मामला एक ‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के उत्पीड़न’ का है।