ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में लगभग 20 करोड़ डॉलर का खर्च आया था। ब्रिटिश सरकार के वित्त विभाग ने बताया कि महारानी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। इसमें कुल 16.2 करोड़ पाउंड खर्च हुए। इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ था।