यूरोप में भारत का गेटवे बनेगा ग्रीस, अब नहीं पड़ेगी ईरान की जरूरत, पीएम मोदी के दौरे से हलचल तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रीस दौरे पर कई बड़े समझौते होने की उम्मीद है। इसमें से एक पीरियस बंदरगाह का समझौता भी है। माना जा रहा है कि ग्रीस का पीरियस बंदरगाह यूरोप में भारत का प्रवेश द्वार बन सकता है। भारत ईरान के चाबहार को यूरोप के साथ व्यापार के लिए विकसित कर रहा है।