'सिटी किलर', तबाही का देवता… पृथ्वी के पास से हर साल गुजरते हैं कितने डरावने ऐस्‍टरॉइड? जानें

Asteroid Hitting Earth: धरती के करीब से अक्‍सर खतरनाक ऐस्‍टरॉइड गुजरते रहते हैं। इन ऐस्‍टरॉइड को ‘सिटी किलर’, ‘प्लैनेट किलर’ या तबाही का देवता जैसे नाम दिए जाते रहते हैं। आज से करीब 6 करोड़ 50 लाख साल पहले एक ऐस्‍टरॉइड धरती से टकराया था। इससे धरती पर से डायनासोर खत्‍म हो गए थे।