सूर्य की सतह छूने वाले NASA के प्रोब ने खोजा सौर तूफान का स्रोत, वैज्ञानिक बोले- यह बड़ी कामयाबी

नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने सूर्य की सतह पर उठने वाले सौर तूफान के स्रोत का पता लगाया है। इससे सौर तूफानों की बेहतर भविष्यवाणी करने में मदद मिल सकती है। नासा ने पार्कर सोलर प्रोब को 2018 में लॉन्च किया था। तब से यह प्रोब सूर्य के काफी करीब चक्कर लगा रहा है।