सौरमंडल के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी को लेकर बड़ा खुलासा, मंगल ग्रह पर चारों ओर कभी भरा था पानी ही पानी

Mars Landslide: मंगल ग्रह पर पानी होने से जुड़ी एक नई स्टडी सामने आई है। इस स्टडी के मुताबिक एक समय समुद्री जल सौर मंडल के सबसे बड़े पर्वत ओलंपस मॉन्स के चारो ओर था। शोधकर्ताओं का मानना है कि पानी में लावा मिला, जिसके कारण भूस्खलन हुआ, जिसके निशान 1000 किमी तक फैले हैं।