1 करोड़ लोगों का घर छूटा, लाखों की मौत… आजादी के जश्न में भारत-पाकिस्तान का बंटवारा याद है? रुला देगी कहानी

india pakistan partition: हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ मनाया जाता है। 1947 में भारत के बंटवारे के दौरान सामने आई क्रूरताओं को याद करने वाला यह दिन है। यह दिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का साझा इतिहास दिखाता है, जो हिंसा और लोगों के विस्थापन से भरा है।