abrams tank ukraine, ताइवान की कीमत पर यूक्रेन को M1A2 अब्राम टैंक दे रहा अमेरिका? ताइपे का डर तो समझें – united states giving m1a2 abrams tank to ukraine at the cost of taiwan, understand the fear of china taiwan war

यूक्रेन को अब्राम टैंक देने के अमेरिका के फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान ताइवान को हुआ है। ताइवान लंबे समय से चीनी आक्रामकता का सामना कर रहा है। इस काऱण उसने अमेरिका से 108 अब्राम टैंकों के लिए डील की थी। लेकिन, अब अमेरिका पहले यूक्रेन और पोलैंड के आर्डर को पूरा करेगा, फिर ताइवान का नंबर आएगा।