यूक्रेन को अब्राम टैंक देने के अमेरिका के फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान ताइवान को हुआ है। ताइवान लंबे समय से चीनी आक्रामकता का सामना कर रहा है। इस काऱण उसने अमेरिका से 108 अब्राम टैंकों के लिए डील की थी। लेकिन, अब अमेरिका पहले यूक्रेन और पोलैंड के आर्डर को पूरा करेगा, फिर ताइवान का नंबर आएगा।