Aditya L-1: अंतरिक्ष में सूर्य से बहती है धधकती ‘हवा’, धूल को भी जला डालती है, इसरो लॉन्च करने जा रहा आदित्य – five facts about sun space news aditya l1 mission launch to solar

वैज्ञानिकों ने सूर्य में होने वाले विस्फोट को देखा है। लेकिन ये विस्फोट आम तौर पर बड़े और अनियमित होते हैं। तेज गति से चलने वाले कण रेडिएशन से भरे होते हैं जो अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष यान को खतरा पैदा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरिक्ष में वायुमंडलीय सुरक्षा का अभाव है। लेकिन पहले जो माना जाता था, यह उससे ज्यादा एक्टिव है। छोटे-छोटे धमाके हर पल होते रहते हैं।