काबुलतालिबान ने एक बार फिर दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर की राजधानी बाजारक में प्रवेश कर लिया है। तालिबान ने कहा कि उसने बाजारक से सटे रूखा का पुलिस मुख्यालय और जिला केंद्र पर कब्जा भी कर लिया है। हालांकि तालिबान के इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है। तीन दिन पहले भी तालिबान ने दावा किया था कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है, लेकिन विरोधी गुट के नेता अहमद मसूद और पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने इसका खंडन किया था।तालिबान के दावे की पुष्टि नहींअफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ बनी नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट की तरफ से अभी तक इस दावे पर कुछ नहीं कहा गया है। पहले उन्होंने कहा था कि तालिबान की प्रचार मशीन लोगों को डराने और मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के लिए ऐसी अफवाहें फैला रही है। उन्होंने यहां तक कहा था कि हमने तालिबान लड़ाकों को काफी पीछे ढकेल दिया है। आज भी ऐसी खबरें आई थी कि विद्रोही बलों ने तालिबान के कई लड़ाकों को मार गिराया है।Panjshir News: तालिबान के साथ ‘पंजशीर के शेरों’ की जंग और तेज, बोले- मर जाएंगे लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करेंगेतालिबान ने किया राजधानी में घुसने का दावातालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट कर दावा किया कि पंजशीर की प्रांतीय राजधानी बाजारक से सटे रूखा का पुलिस मुख्यालय और जिला केंद्र पर कब्जा किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान विरोधी बलों के सैनिकों को बड़ी संख्या में पकड़ा गया है। उनके कई हथियारों, गाड़ियों और गोला बारूद पर अब हमारा कब्जा हो चुका है।Taliban Capture Panjshir: तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जे का दावा, अफगान विरोधियों का आखिरी किला भी ढहा!बाजारक में भीषण लड़ाई जारीबाजारक में लड़ाई चलने के कारण इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है। हालांकि, तालिबान के समर्थन वाले कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जीत की खुशी मनाई जा रही है। हालांकि, विरोधी बलों के प्रमुख अहमद मसूद ने साफ कहा था कि तालिबान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और इसपर कोई समझौता नहीं होगा।पंजशीर घाटी पर तेजी से कब्जे की ओर बढ़ रहा तालिबान, नजीबुल्लाह जैसा ही होगा अमरुल्ला सालेह का ‘खूनी अंत’ ?विरोधी बलों ने 1000 तालिबान लड़ाकों को पकड़ने का दावा कियाइससे पहले रविवार को तालिबान के विरोधी गुट के प्रवक्ता फहीम दशती ने कहा कि पंजशीर के उत्तरपूर्वी छोर पर पिरियन जिला को तालिबान के कब्जे से आजाद करवा लिया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि इस लड़ाई में पाकिस्तानी और विदेशी आतंकियों सहित करीब 1000 तालिबान लड़ाकों को बंदी बनाया गया है। हालांकि, उनके भी दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है।Panjhsir News: पंजशीर के लोगों को बारूदी सुरंग पर चला रहा तालिबान! भड़के अमरुल्लाह सालेह बोले- यह युद्ध अपराधमसूद ने पंजशीर को तालिबान से बचाने की कसम खाईतालिबान विरोधी रेजिस्टेंस फोर्स के कमांडर अहमद मसूद ने पंजशीर को तालिबान के चंगुल से बचाने की कसम खाई है। उन्होंने शनिवार को अफगानिस्तान के खामा प्रेस से बात करते हुए कहा कि ईश्वर, न्याय और स्वतंत्रता के लिए हम अपने प्रतिरोध को कभी नहीं रोकेंगे। मसूद ने यह भी कहा कि पंजशीर में प्रतिरोध और अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों के विरोध से संकेत मिलता है कि अफगान कभी भी अपने वैध अधिकारों के लिए लड़ना नहीं छोड़ा करते हैं।पंजशीर में विद्रोही बल