दुशांबेभारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने तजाकिस्तान में SCO (शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने SCO से पाकिस्तान की जमीन से ऑपरेट किए जा रहे आतंकी संगठनों- लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ ऐक्शन प्लान लाने की अपील की है। उन्होंने इसे SCO के फ्रेमवर्क में शामिल किए जाने की मांग उठाई है। पाकिस्तान के सामने उठाया मुद्दासूत्रों के मुताबिक डोवाल ने आतंकी सगंठनों पर नकेल कसने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया जिससे उनकी फंडिंग रोकी जा सके। इसके लिए उन्होंने SCO और FATF (फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स) के बीच समझौते की मांग भी की। डोभाल ने जिस बैठक में यह मांग उठाई है उसमें उनके पाकिस्तानी समकक्ष मोईद यूसुफ भी शामिल थे। पाकिस्तान को लेकर FATF की बैठक, ब्लैकलिस्ट होगा या ग्रे लिस्ट में बना रहेगा इमरान का ‘नया पाकिस्तान?’आतंकवाद पर नकेल की जरूरतडोभाल ने किसी भी तरीके के आतंकवाद की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि सीमा पर आतंकी हमले करने वालों को जल्द से जल्द सजा देनी चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के रेजॉलूशन और प्रतिबंधों को ऐसे आतंकियों और संगठनों पर पूरी तरह से लागू करने के लिए कहा जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी करार दिया है। जिस टेक्नॉलजी और हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे मॉनिटर करने की जरूरत भी बताई। जल्द आएगा FATF का फैसलादूसरी ओर, FATF की बैठक में पाकिस्तान को एक बार फिर रियायत मिलने की उम्मीद नहीं है। बैठक से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान को एक बार फिर छह महीनों के लिए एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में रखा जा सकता है। दरअसल, इस वैश्विक संस्था ने जो रिपोर्ट तैयार की है, उसमें पाकिस्तान ने 27 कार्यबिंदुओं में से अबतक केवल 26 को ही पूरा किया है। पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखने का औपचारिक ऐलान शुक्रवार को होने की उम्मीद है।