Anju Nasrullah Latest News,अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ाकर कौन सा खेल खेल रहा है पाकिस्‍तान, आईएसआई की साजिश या फिर कोई प्रपोगेंडा – why pakistan decided to extend visa for india’s anju for one year

इस्‍लामाबाद: भारत से पाकिस्‍तान गई अंजू अब एक साल के लिए वहीं रहेगी। उसके पाकिस्‍तानी पति नसरुल्‍ला ने इस बात की पुष्टि की है कि उसका वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इस खबर के साथ ही विदेश नीति के जानकारों के दिमाग में कई सवाल घूम रहे हैं। जो अंजू एक महीने के वीजा पर पाकिस्‍तान गई थी, अब वह एक साल के लिए वहीं रहेगी। ऐसे में अब उसका भारत लौटना मुश्किल हो गया है। अंजू पर मेहरबान पाकिस्‍तान की सरकार आखिर ऐसा करके क्‍या साबित करना चाहती है, जानकारों को कुछ समझ नहीं आ रहा है।तीन दिनों के अंदर मिला एक्‍सटेंशन20 अगस्‍त को अंजू का पाकिस्‍तान का वीजा खत्‍म हो रहा था। कुछ दिन पहले ही उसका वीजा पहले दोमहीनों तक के लिए बढ़ाया गया था। लेकिन तीन दिनों के अंदर उसका वीजा एक साल तक बढ़ाए जाने की खबरें आईं। जो पाकिस्‍तान आसानी से भारत के नागरिकों को वीजा तक नहीं देता, वह इतनी आसानी से अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा रहा है। नसरुल्‍ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक शख्‍स को बता रहा है कि वह गृह मंत्रालय आया था, वीजा एक्‍सटेंशन के लिए। अब उसका वीजा बढ़ा दिया गया है। नसरुल्‍ला इस वीडियो में अंजू को अपनी पत्‍नी भी स्‍वीकार कर रहा है। ऐसे में अब अंजू भारत आएगी, इस बात पर थोड़ा सा शक है।आईएसआई ने बिछाई रेड कारपेटअंजू का निकाह पिछले दिनों नसरुल्‍ला के साथ हुआ है। उसे काफी गिफ्ट और लाखों रुपए के चेक दिए गए हैं। अंजू की इस तरह से हो रही आवभगत विदेश नीति के जानकारों को हैरान कर रहा है। उनकी मानें तो यह सबकुछ आईएसआई का वह खेल है, जो अंजू के बहाने खेला जा रहा है। कूटनीति के जानकारों की मानें तो ऐसा करके पाकिस्‍तान प्रपोगेंडा वॉर में खुद को आगे दिखाने की कोशिशें कर रहा है। वहीं अपनी छवि सुधारने की भी एक कोशिश है जिसे आईएसआई आगे बढ़ा रही है। पिछले कुछ दिनों से सिर्फ नसरुल्‍ला ही मीडिया के सवालों के जवाब देता हुआ नजर आ रहा है और अंजू को पूरी तरह से इससे दूर रखा जा रहा है।आईएसआई के इशारों पर नाच रही अंजू!रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि वह आईएसआई के इशारों पर चल रही है। अंजू के भारतीय पति अरविंद ने भी कुछ ऐसी बातें कही हैं जिनके बाद पाकिस्‍तान की मंशा पर शक होता है। अरविंद की मानें तो अंजू से करीब चार दिन पहले उनकी मैसेज पर बात हुई थी। वह ऑनलाइन आती थी, उन्‍हें मैसेज करती थीं और फिर मैसेज डिलीट कर देती थी। अरविंद का कहना था कि अंजू के आसपास कुछ लोग हैं जो उस पर नजर रखे हुए हैं। वह अपना मोबाइल फोन तक यूज नहीं कर पा रही है। रहे हैं। अंजू ऐसे में मोबाइल फोन भी प्रयोग नहीं कर पा रही हैं।