Anju Nasrullah Marriage : Anju Nasrullah Nikah Video Pakistan Journalist Claims Anju Seen In Mask And Traditional Dress

इस्लामाबाद : भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह की कहानी हर रोज नए मोड़ ले रही है। अंजू ने पहले कहा था कि वह सिर्फ घूमने और अपने दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान आई है। लेकिन अब अंजू और नसरुल्लाह के निकाह और अंजू के इस्लाम कबूलने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि अंजू और नसरुल्लाह लगातार इन दावों को खारिज कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे अंजू और नसरुल्लाह के निकाह का पहला वीडियो बताया जा रहा है।पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अंजू और नसरुल्लाह नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘संभवतः यह शादी की पारंपरिक पोशाक में अंजू का पहला वीडियो है।’ वीडियो में नजर आ रही महिला, जिसे अंजू बताया जा रहा है, मास्क पहने और शादी के कपड़ों में नजर आ रही है। इससे पहले खबर आई थी कि फेसबुक पर बने अपने दोस्त से शादी करने पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू को इस्लाम स्वीकार करने पर नकद राशि और जमीन उपहार के रूप में दी गई है।अंजू ने नसरुल्लाह से किया निकाहपाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि अंजू ने इस्लाम स्वीकार करने के बाद 25 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने दोस्त नसरुल्ला से शादी कर ली थी। अंजू को अब फातिमा के नाम से जाना जाएगा। दोनों के बीच 2019 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहसिन खान अब्बासी ने शनिवार को अंजू और नसरुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की।अंजू की ऐसी मदद करेंगे जिसे देखकर बाकी लोग मुसलमान बनेंगे… पाकिस्तान का घिनौना चेहरा आया सामनेअंजू को गिफ्ट में मिला प्लॉटखबरें हैं कि मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू को एक चेक सौंपा। इसके अलावा अंजू को 2,722 वर्ग फुट जमीन के दस्तावेज भी दिए गए ताकि वह पाकिस्तान में आराम से रह सके। मोहसिन खान अब्बासी ने कहा, ‘अंजू ने भारत से पाकिस्तान तक यात्रा की और अपना नया वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया। हम अपने धर्म में उसका स्वागत करने और उसकी शादी की बधाई देने के लिए यहां आए हैं।'(एजेंसी इनपुट के साथ)