इस्लामाबाद: भारत की अंजू अब पाकिस्तान में ही रहेगी और इसी कोशिश के तहत उसका वीजा दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। अंजू के मामले की तुलना सीमा हैदर के मामले से की जा रही है। सीमा इस समय उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ है। सचिन के साथ रहने के लिए वह पाकिस्तान से भारत आई थी। सीमा ने यहां पर हिंदू धर्म अपना लिया है तो अंजू ने वहां पर इस्लाम कबूल कर लिया है। सीमा ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सचिन से शादी की तो अंजू ने फातिमा नाम के साथ नसरुल्ला के साथ निकाह किया। अंजू से अलग सीमा ने अवैध रूप से देश में प्रवेश किया था।उसे अब कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अंजू पाकिस्तान में आजादी से कहीं भी आ-जा रही है।मिलेगी पाकिस्तान की नागरिकता!अंजू का वीजा 20 अगस्त को खत्म हो रहा था और उसे सिर्फ अपर दीर में ही रहने की मंजूरी दी गई थी। मगर अंजू पिछले दिनों पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गई। नसरुल्ला के साथ जैसे ही अंजू इस्लामाबाद पहुंची इस बात को लेकर अंदाजा लगाया जाने लगा कि शायद दोनों वीजा विस्तार के लिए आए हैं। नसरुल्ला ने जब इस बात की पुष्टि की कि अंजू का वीजा बढ़ाया जा चुका है तो इस बात पर मोहर लग गई कि पाकिस्तान की सरकार पूरी तरह से अंजू के साथ है।कुछ दिनों पहले नसरुल्ला ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को बताया था कि साल 2022 के अंत में उसने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से अंजू के लिए एनओसी मांगी थी और उसे मिल भी गई थी। माना जा रहा है कि अंजू को जल्द ही पाकिस्तान की नागरिकता भी मिल सकती है। नसरुल्ला का कहना है कि अंजू, पाकिस्तान में ही रहना चाहती है।अंजू बोली, मैं सीमा हैदर नहींअंजू ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अपने केस को सीमा हैदर के केस से अलग बताया था। उसने कहा था कि वह कानूनी प्रक्रिया के साथ पाकिस्तान आई है जबकि सीमा गैरकानूनी तरीके से वहां गई है। अंजू को पाकिस्तान में खूब सारे गिफ्ट्स मिल रहे हैं और लाखों रुपए कैश भी मिल चुका है। नसरुल्ला ने बताया है कि अंजू अब पाकिस्तान में ही रहना चाहता है। साथ ही उसने भारत सरकार से भी अपील की है कि उसके दोनों बच्चों को पाकिस्तान भेज दिया जाए। अंजू की तरह ही नसरुल्ला ने भी कहा है कि अगर वह भारत लौटी और अपने बच्चों से मिली तो पता नहीं उसके साथ क्या होगा। इससे पहले अंजू ने भी भारत की मीडिया को धमकी दी थी कि वह देश वापस आकर सबको देख लेगी।अंजू के साथ पीओके के लोगकुछ लोग यह बात भी कह रहे हैं कि अंजू का ब्रेनवॉश किया गया है और अब वह आईएसआई के इशारों पर चल रही है। अंजू ने कुछ दिनों पहले कहा था कि भारत में उसके बारे में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। ऐसे में उसकी गारंटी कौन लेगा। वही अंजू जब पाकिस्तान की मीडिया के सामने उस मुल्क और वहां के लोगों की तारीफ करती है तो कुछ लोगों को अजीब लगता है। कुछ दिनों पहले अंजू को इस्लामाबाद में सम्मानित किया गया था। उस कार्यक्रम में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के भी लोग मौजूद थे।