Arrest of Imran Khan: काला अध्याय, दुष्ट, बदमाश… इमरान खान पर भड़की पाकिस्तानी सेना, क्या जिन्ना के देश में कुछ बड़ा होने जा रहा? – pakistan news in hindi army declares violence in wake of imran khan arrest a black chapter martial law

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा को लेकर सेना ने सख्त नाराजगी जताई है। सेना ने कहा है कि विरोध प्रदर्शनों में शामिल सूत्रधारों, योजनाकारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और ये सभी दुष्ट तत्व अब परिणामों के लिए जिम्मेदार होंगे।