Bangladesh Bus Accident News,बांग्लादेश में भयानक सड़क हादसा, बस के तालाब में गिरने से अब तक 17 लोगों की मौत, 20 अन्‍य घायल – bangladesh accident news at least 17 killed in road accident in bangladesh jhalokati district

ढाका: बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शनिवार को एक बस के सड़क से फिसलकर तालाब में गिर जाने से कम से कम 17 यात्रियों की मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक अन्य यात्री घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि यह हादसा झालाकाठी जिले में तब हुआ जब बस 60 यात्रियों को लेकर भंडारिया उप जिले से दक्षिण-पश्चिमी संभाग के मुख्यालय बारिसाल जा रही थी। उसने बताया कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस फिलकर तालाबा में गिर गयी।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘गोताखोरों ने 17 शव निकाले हैं और पुलिस क्रेन की मदद से बस को तालाब से निकालने का प्रयास कर रही है। भारी मानसूनी वर्षा के कारण तालाब पानी से लबालब भरा है।’ पुलिस उपनिरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं एवं तीन बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो जाने के बाद बस के अंदर और शव मिल सकते हैं। झालाकाठी के मुख्य सरकारी अस्पताल में 20 अन्य यात्रियों का इलाज चल रहा है।माना जा रहा है कि बस के अंदर 65 यात्री सवार थे। हादसे में घायल 35 वर्षीय यात्री रूसेल मुल्लाह ने बताया, ‘मैं चालक की सीट के बगल में बैठा था। बस चलाते समय संभवत चालक सचेत नहीं था।’ उन्होंने कहा कि चालक लगातार अपने सहायक से बातचीत कर रहा था और उससे कह रहा था कि बस में और यात्रियों को चढाए। इस हादसे में मुल्लाह के पिता की जान चली गयी जबकि उसका भाई अब भी लापता है।