Bangladesh India Rupee: भारत के रुपए का बढ़ रहा दबदबा, बांग्लादेश भारतीय मुद्रा में करेगा व्यापार, ऐसा करने वाला 19वां देश – india and bangladesh relation trade in rupee and taka vestro account 19 country trade in inr de dollarization

INR And Taka Trade: डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए भारत और बांग्लादेश ने बड़ा फैसला लिया है। दोनों देश अब डॉलर की जगह स्थानीय मुद्रा में व्यापार करेंगे। टका और रुपए में जल्द ही व्यापार शुरू हो जाएगा। हालांकि सिर्फ 2 अरब डॉलर के बराबर की मुद्रा को ही व्यापार में इस्तेमाल किया जाएगा।