वॉशिंगटनधरती पर इस वक्त एक रेस चल रही है। यह रेस है सबसे पहले और सबसे सफल रूप से अंतरिक्ष में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की। इसमें शामिल हैं दुनिया के कुछ सबसे अमीर व्यक्ति। अरबपति बिजनेसमैन जेफ बेजोस, एलन मस्क और रिचर्ड ब्रैनसन का लक्ष्य स्पेस टूरिज्म और पृथ्वी के बाहर जीवन के विकल्प को अस्तित्व में लाना है। कभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स इस रेस से दूर हैं। क्या माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की स्पेस में दिलचस्पी नहीं है? और वह अंतरिक्ष की इस रेस के बारे में क्या सोचते हैं?स्पेस के बजाय बीमारियों में दिलचस्पीहाल ही में उन्होंने इस तरह के तमाम सवालों के जवाब दिए। अमेरिकन टॉक शो ‘Late Late Show with James Corden’ में बिल गेट्स ने दुनिया के तीन बिलिनियर्स के स्पेस प्रोजेक्ट पर अपने स्टाइल में टिप्पणी की। शो के होस्ट जेम्स कॉर्डन ने उनसे दुनिया के अमीरों द्वारा स्पेस में निवेश पर सवाल पूछा। इस पर गेट्स ने कहा कि वह स्पेस के बजाय धरती पर बीमारियों को जड़ से मिटाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। पार्टी में लोगों को करता हूं बोरकॉर्डन ने इंटरव्यू की शुरुआत गेट्स का परिचय कराते हुए कहा, ‘एक अरबपति जो इस वक्त अंतरिक्ष यान पर सवार होकर पृथ्वी से भागने की कोशिश नहीं कर रहा है, इसके लिए धन्यवाद’। गेट्स से पूछा गया कि आजकल बिलिनियर्स में अंतरिक्ष यात्रा को लेकर इतना ‘जुनून’ क्यों है? गेट्स ने कहा, ‘मुझे नहीं पता। मेरा ध्यान मलेरिया और एचआईवी जैसी बीमारियों और उन्हें जड़ से मिटाने के उपायों पर है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टियों में लोगों को बीमारियों के बारे में बात करके बोर करता हूं।’पृथ्वी पर करने को बहुत कुछगेट्स ने जवाब दिया, ‘स्पेस? हमारे पास पृथ्वी पर करने को बहुत कुछ है।’ इंटरव्यू में बिल गेट्स ने पर्यावरण संकट पर विस्तार से बात की। यह पहली बार नहीं है जब बिल गेट्स ने ‘अंतरिक्ष के जुनून’ पर चुटकी ली हो। फरवरी में बुक लॉन्चिंग के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के विपरीत स्पेस के बजाय पृथ्वी पर मौजूद मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।