हाइलाइट्सअमेरिका से 40 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टरों को खरीदेगा ऑस्ट्रेलियाप्रशांत महासागर में चीन की बढ़ती दादागिरी को रोकने में मिलेगी मददपरमाणु पनडुब्बी सौदे के बार अमेरिका से दूसरी बड़ी सैन्य डील कर रहा ऑस्ट्रेलियाकेनबराऑस्ट्रेलिया ने चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका से 40 सिकोरस्काई यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर (Sikorsky Uh-60 Black) खरीदने का ऐलान किया है। ये हेलिकॉप्टर पुराने पड़ चुके एमआरएच-90 ताइपन सैन्य हेलीकॉप्टरों की जगह लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया यूरोपीय एमआरएच-90 ताइपन सैन्य हेलीकॉप्टरों को अमेरिकी ब्लैक हॉक्स से बदल देगा। एक महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका से परमाणु पनडुब्बी को खरीदने की डील की थी। रक्षा मंत्री बोले- ताइपन हेलिकॉप्टर विश्वास के लायक नहींऑस्ट्रेलिया के नाइन न्यूज से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ इंटरऑपरेबिलिटी के लिए ब्लैक हॉक को चुना है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अस्थिरता को देखते हुए अमेरिका के साथ समन्वय बहुत ही महत्वपूर्ण है। वे ताइवन की तुलना में उड़ान भरने के लिए बहुत सस्ते भी हैं। उन्होंने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के 41 ताइपन हेलिकॉप्टर विश्वास के लायक नहीं थे और उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।अमेरिका से 40 ब्लैक हॉक खरीद रहा ऑस्ट्रेलियाउन्होंने कहा कि ताइपन हेलिकॉप्टरों की जगह पर ऑस्ट्रेलिया अमेरिका से 40 ब्लैक हॉक खरीदेगा। इससे पहले शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी कहा था कि ताइपन अपना काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी हेलीकॉप्टरों की खरीद अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के साथ AUKUS साझेदारी के तहत दायित्वों का अनुपालन करती है।Quad vs Chinese Navy : युद्धपोत, पनडुब्बी और एयरक्राफ्ट कैरियर… Quad देशों के मुकाबले चीनी नौसेना कितनी ताकतवर?ऑस्ट्रेलिया ने ताइपन हेलिकॉप्टर को 2007 में खरीदा थानाइन न्यूज के अनुसार, अमेरिका से 40 सिकोरस्काई यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टरों की खरीद पर ऑस्ट्रेलिया को 5 बिलियन डॉलर खर्च करना पड़ेगा। ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों को अमेरिका के सिकोरस्की एयरक्राफ्ट ने डिजाइन और निर्मित किया गया है। वहीं ताइपन विमान यूरोपीय NHIndustries संघ द्वारा निर्मित किए जाते हैं। ताइपन हेलिकॉप्टर्स को पुराने S-70A-9 ब्लैक हॉक्स हेलीकॉप्टरों को बदलने के लिए 2007 में खरीदा गया था।China Australia Tension: ताइवान को लेकर चीन के साथ परमाणु युद्ध की तैयारी शुरू करें, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री की चेतावनीपुराने ब्लैक हॉक की उड़ान पर ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंधजनवरी में, ऑस्ट्रेलिया ने तकनीकी समस्याओं के कारण पहले से खरीदे गए 33 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों में से 30 के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। तीन हेलीकॉप्टरों का उपयोग केवल इसलिए जारी रहा क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के बाहर पूर्वी तिमोर में काम कर रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई रक्षा पत्रिका के अनुसार, ताइपन हेलीकॉप्टरों का उपयोग ऑस्ट्रेलिया में टाउन्सविले औरहोल्सवर्थी के उपनगरों में एविएशन रेजिमेंट द्वारा किया जाता है।Nuclear Submarine: परमाणु पनडुब्बी और डीजल पनडुब्बी में फर्क क्या है? समझें ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस के साथ डील क्यों तोड़ीविपक्ष ने की आलोचनाऑस्ट्रेलियाई सरकार के इस फैसले की विपक्ष ने आलोचना की थी। लेबर पार्टी के नेता रिचर्ड मार्लेस ने कहा कि अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों के पक्ष में फ्रांस के साथ 90 अरब डॉलर के पनडुब्बी सौदे को रद्द करने से ऑस्ट्रेलिया के सैन्य कार्यक्रमों पर सवाल उठे हैं। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि बहुत सारे डिफेंस प्रॉजेक्ट को रद्द किया जा रहा है। जब हम रक्षा कार्यक्रमों को इस तरह से पलटते हुए देखते हैं, तो इससे अरबों डॉलर बर्बाद हो जाता है।