Brazilian Carnival Ukraine War : Brazil Is Organising Carnival Holiday Amid Russia Ukraine War People Gathered And Party On Streets Of Rio De Janeiro – यूक्रेन युद्ध से टेंशन में दुनिया, ब्राजील मना रहा कार्निवल, सड़कों पर जमकर पार्टी कर रहे लोग

रियो डि जेनेरो : पूरी दुनिया इस वक्त एक बड़े संकट से जूझ रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध को सात दिन हो चुके हैं और रूसी तबाही की तस्वीरें और वीडियो देखकर सभी सदमे में हैं। लेकिन एक देश ऐसा है जहां इन सब चिंताओं के इतर जश्न मनाया जा रहा है। ब्राजील के रियो डि जेनेरो शहर में हजारों लोग सड़कों पर इकट्ठा होकर दुनियाभर में मशहूर ‘कार्निवल हॉलिडे’ मना रहे हैं। हालांकि अधिकारियों ने ओमीक्रोन वेव के चलते इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। तस्वीरों में हजारों लोगों की भीड़ बिना मास्क के सड़कों पर पार्टी करती हुई नजर आ रही है। ये पार्टी ऐसे समय पर हो रही है जब देश ने सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह के जमावड़े पर रोक लगा रखी है। कार्निवल सांबा स्कूल में डांसर्स ने परफॉर्म किया और ड्रमर्स ने सड़कों पर लोगों के बीच लाइव कॉन्सर्ट से किसी उत्सव जैसा माहौल पैदा कर दिया। इसके साथ ही ब्राजील के कार्निवल की शुरुआत हो गई है।ब्राजील में जश्न मना रहे लोगप्रतिबंधों के बावजूद जश्न मना रहे लोगब्राजील का कार्निवल ‘ऐश वेंस्डे’ से पहले आने वाले शुक्रवार को मनाया जाता है, जो क्रिश्चियन लेंटेन सीजन की आधिकारिक शुरुआत है। इस साल सांबा स्कूल परेड पब्लिक हॉलिडे का हिस्सा नहीं होगा। इसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। पिछले साल इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था। लेकिन इस बार तमाम प्रतिबंध भी स्थानीय लोगों और वैश्विक पर्यटकों को इकट्ठा होने और पार्टी करने से नहीं रोक पाए हैं।ब्राजील कार्निवल की तस्वीरेंतनाव में दुनिया और पार्टी कर रहा ब्राजीलजब ब्राजील में लोग पार्टी कर रहे हैं तब अन्य देश रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखा रहे हैं। रूस की सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर हमला तेज कर दिया है। बुधवार को सेना ने खारकीव के एक अस्पताल और पुलिस विभाग की एक बिल्डिंग को निशाना बनाया। गोलाबारी में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है 112 लोग घायल हो चुके हैं।