लंदनब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक बार फिर सिर उठाने का खतरा मंडराने लगा है। यहां 24 घंटे में 26, 068 केस सामने आ गए हैं। जनवरी के बाद से यह अब तक सामने आए मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के ये आंकड़े पिछले बुधवार की तुलना में 61% ज्यादा है। तब 16, 135 केस दर्ज किए गए थे। दरअसल, देश में भारत में मिला कोरोना का डेल्टा वेरियंट तेजी से फैलने को पहले से खतरे की घंटी बताया जा रहा था।हालांकि, नए मामलों में ज्यादा हावी कौन सा वेरियंट है, इसे लेकर कोई ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। देश में अब तक कोरोना के चलते 1.28 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब तक देश में 85% लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 62% लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है।ब्रिटेन में फैल रहा कोरोना