British MP Paul Golding is angry after PM Rishi Sunak calls himself a proud Hindu पहले चंद्रयान 3 का मजाक और अब पीएम ऋषि सुनक का हिंदू होने पर किया अपमान, ब्रिटिश एमपी ने फिर उगला जहर

लंदन: पिछले कुछ दिनों से यूनाइटेड किंगडम (UK) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक खबरों में बने हुए हैं। सुनक ने कुछ दिनों पहले कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के जीसस कॉलेज में मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे। यहां पर सुनक ने ‘जय सियाराम’ के उद्घोष के साथ ही खुद को गौरवशाली हिंदू करार दिया। लेकिन सुनक का ऐसा करना ब्रिटिश सांसद पॉल गोल्डिंग को रास नहीं आया। हर बार भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पॉल ने एक बार फिर सुनक के हिंदू होने पर मजाक उड़ाया है। पॉल ने एक ट्वीट कर सुनक को लेकर तंज कसा है और कहा है कि अब वह एक ‘गौरवान्वित क्रिश्यिचन’ को भारत पर राज करते हुए देखना चाहते हैं।सुनक को बताया अनपढ़!पॉल गोल्डिंग ने अपनी ट्वीट में लिखा है, मैं अपने देश को हंसी का पात्र बनते देखकर तंग आ गया हूं। हम विंस्टन चर्चिल जैसे नेताओं की जगह अब एक अनिर्वाचित लाइब्रेरियन बन गए हैं।’ इसके बाद उन्‍होंने लिखा, ‘एक ‘गौरवशाली हिंदू।मैं भारत पर शासन करने वाले एक ‘गर्वित ईसाई’ की आशा करता हूं।’ अनिर्वाचित लाइब्रेरियन जिस शब्‍द का प्रयोग गोल्डिंग ने सुनक के लिए किया है, उसका मतलब है एक अनपढ़ व्‍यक्ति जो पढ़ना-लिखना नहीं जानता। इससे पहले गोल्डिंग ने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के बाद भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का मजाक उड़ाया था। गोल्डिंग ने इसके साथ ही सुनक के वीडिया का वह अंश भी ट्वीट किया जिसमें वह ‘जय सिया राम’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत कर रहे हैं।क्‍या कहा था सुनक नेमोरारी बापू की रामकथा में पहुंचने के बाद सुनक ने कहा था कि यहां पर उन्‍हें आकर काफी अच्‍छा लग रहा है। सुनक के मुताबिक उनकी आस्‍था उनके लिए बहुत ही व्‍यक्तिगत विषय है। यह उन्‍हें उनके जीवन के हर पल में सही दिशा की तरफ आगे बढ़ाती है। उनका कहना था कि पीएम होना एक बहुत ही सम्‍मान की बात है लेकिन यह उतना ही कठिन भी है। कई फैसले ऐसे लेने पड़ते हैं जो आसान नहीं होते हैं। मुश्किल विकल्‍पों का सामना करना पड़ता है। जब कभी भी वह मुश्किल में होते हैं तो उनका धर्म उन्‍हें हिम्‍मत और साहस देता है कि मैं देश के लिए ऐसे फैसले ले सकूं जो सर्वश्रेष्‍ठ साबित हों।कौन हैं पॉल गोल्डिंगचंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के समय पॉल गोल्डिंग ने ट्विटर पर लिखा था, ‘आपके अंतरिक्ष कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई, भारत। ब्रिटेन के राजनेताओं को शर्म आनी चाहिए जो भारत को अनावश्यक रूप से लाखों पाउंड की ‘विदेशी सहायता’ देते रहते हैं।’ ब्रिटिश एमपी पॉल गोल्डिंग ब्रिटेन फर्स्ट के को-फाउंडर और नेता हैं। डार्टफोर्ड, केंट से आने वाले और अब सैलफोर्ड, ग्रेटर मैनचेस्टर में रहने वाले, गोल्डिंग ने ब्रिटेन की धुर दक्षिणपंथी राजनीति में दो दशक से अधिक समय बिताया है और वह ब्रिटेन फर्स्ट में प्रमुख व्यक्तित्व हैं।