Chand Nawab on Pakistan Crisis: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी पर क्या बोले चांद नवाब? पाकिस्तानी अवाम को बताया ‘अमन पसंद’ – chand nawab interview on imran khan arrest pakistan crisis attack on army al qadir trust case

पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार चांद नवाब ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश के हालात को बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस्लामाबाद और पेशावर में हालात खराब हैं, लेकिन कराची में स्थिति बिलकुल समान्य है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षाबल सड़कों पर हैं और हिंसा करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।