China Foreign Minister: चीन के लापता विदेश मंत्री किन गांग की हुई छुट्टी, वांग यी को फिर मिली विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी – china missing foreign minister qin gang removed of his position wang yi has been appointed by xi jinping

चीनी विदेश मंत्री किन गांग की उनके पद से छुट्टी कर दी गई है। किन गांग को लंबे समय से नहीं देखा गया था। दावा किया गया था कि किन गांग बीमार हैं। अब किन गांग की जगह वांग यी को चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। वांग यी पहले भी चीन के विदेश मंत्री रह चुके हैं।