हाइलाइट्सचीनी ड्रैगन अब ऐसी मिसाइलें बना रहा है जिसे कार्गो शिप के अंदर छिपाया जा सकता हैये चीनी किलर मिसाइलें बंदरगाहों पर बिना पकड़ में आए ही आसानी से निकल जाएंगी युद्ध की सूरत में चीन अचानक से दुनिया में कहीं भी भीषण मिसाइल हमला कर सकता हैपेइचिंगताइवान से लेकर लद्दाख तक आंखें दिखा रहा चीनी ड्रैगन अब ऐसी मिसाइलें बना रहा है जिसे कार्गो शिप के अंदर छिपाया जा सकता है। पश्चिमी विशेषज्ञों के मुताबिक ये मिसाइलें बंदरगाहों पर बिना पकड़ में आए ही आसानी से निकल जाएंगी और युद्ध की सूरत में चीन अचानक से बिना किसी चेतावनी के दुनिया में कहीं भी भीषण मिसाइल हमला कर सकता है। चीन की इस चाल का खुलासा ऐसे समय पर हुआ है जब ड्रैगन बड़े पैमान पर युद्धपोत और एयरक्राफ्ट कैरियर बना रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक चीन के पास अत्याधुनिक मालवाहक जहाजों विशालकाय बेड़ा है जिसमें मिसाइलों को आसानी से छिपाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाहर से सामान्य कंटेनर की तरह से दिखने वाले ये जहाज किलर मिसाइलों से लैस होंगे। ये चीन के हजारों मालवाहक जहाजों के बीच छिपे रहेंगे। चीनी जहाज की मदद से मिसाइल को दुश्मन के बंदरगाह के अंदर आसानी से पहुंचाया जा सकता है ताकि अचानक से भीषण हमला किया जा सके।चीन को बड़ा झटका, अमेरिका ने शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार का किया ऐलानअमेरिका और चीन दोनों के बीच टॉप सुपरपावर बनने की होड़अंतरराष्ट्रीय आकलन और रणनीति केंद्र के रिक फिशर ने कहा कि इस बात की पूरी आशंका है कि चीन के पास रेडार या स्कैन में पकड़ में नहीं आने वाली मिसाइलें हैं। अमेरिका और चीन दोनों के ही बीच दुनिया का टॉप सुपरपावर बनने की होड़ लगी हुई है। दोनों ही देश आर्थिक और सैन्य दोनों ही तरह से टॉप सुपरपावर बनना चाहते हैं। चीन और अमेरिका के ताइवान के भविष्य को लेकर काफी तनाव चल रहा है। ताइवान पर निकट भविष्य में चीन के हमले का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। चीन 10 लाख उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार कर रहा है और उन्हें यातना गृहों में बंद करके रख रहा है। इस स्टील्थ चीनी मिसाइल के प्रोटोटाइप को साल 2016 के हथियारों के मेले में प्रदर्शित किया गया था और उसके बाद से ही ऐसी अटकलें हैं कि उन्हें सक्रिय रूप से तैनात किया गया है। चीनी की कोशिश है कि इन मिसाइलों के हमले के जरिए दुश्मन के तटों पर तैनात रक्षा प्रणालियों को तबाह किया जा सके। इसके बाद समुद्री या फिर हवाई मार्ग से हमला किया जा सके।चीन मालवाहक जहाजों के अंदर छिपा रहा मिसाइलें