China Russia Military Exercise: जापान के नजदीक गरजे चीनी और रूसी लड़ाकू विमान, युद्धपोतों ने भी की लाइव फायरिंग – china russia joint military drills wrap up in sea of japan to be followed by joint naval air patrols

चीन और रूस ने नॉर्दर्न/इंटरेक्शन-2023 ज्वाइंट एक्सरसाइज का आयोजन किया। दोनों देशों की नौसेनाएं लाइव फायर ड्रिल करती हुईं दिखीं जबकि विमान उड़ाने का अभ्यास भी किया गया। यह अभ्यास सुरक्षा के सामने स्तरीय सैन्य सहयोग को प्रदर्शित करता हुआ दोनों देशों को एकीकृत कर सकता है। अमेरिकी नौसेना ने इस अभ्यास की निगरानी की। चीन और रूस ने बताया है कि उन्होंने समुद्री-वायु इंट्रीग्रेटेड एस्कॉर्ट और डेटरेंस एक्सपल्शन सहित कई ट्रेनिंग ऑब्जेक्ट्स को पूरा किया।