China Send 136 Types Of Plant Seeds In Space China Space Station Tiangong Full Detail- चीन ने अंतरिक्ष में भेजे 136 पौधों के बीज क्या स्पेस में खेती का महाप्लान बना रहा है ड्रैगन

बीजिंग: चीन आज के समय स्पेस में अपनी पहुंच बढ़ाने में लगा हुआ है। अमेरिका को टक्कर देते हुए चीन अपना स्पेस स्टेशन अंतरिक्ष में तैनात कर रहा है। इसके अलावा वह नए-नए तरह के प्रयोग अंतरिक्ष में कर रहा है। चीन के अधिकारियों ने खुलासा किया है कि शेनझोउ 16 मिशन के तहत स्पेस में 100 से ज्यादा पौधों के बीज तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजे गए हैं। चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी (CMSA) के मुताबिक मई के अंत में तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन में 136 बीज और पौधों की जेनेटिक सामग्री अंतरिक्ष में भेजी गई जो 53 संस्थानों से आए थे।इनमें 47 फसलें शामिल थीं, जिनमें 12 अनाज की फसलों के बीज और 28 नकदी फसल के बीज थे। इसके अलावा वन पौधों, घास, फूलों और औषधीय पौधों की 76 प्रजातियां भी स्पेस में भेजी गई थी। कृषि और औद्योगिक सूक्ष्मजीवों, खाद्य कवक, शैवाल और काई समेत अन्य 13 सूक्ष्मजीव भी कक्षा में भेजे गए। चीन दशकों से अंतरिक्ष प्रजनन से जुड़े प्रयोग में लगा हुआ है, जिसकी शुरुआत 1980 के दशक से ही कर दी गई थी। इसी तरह के प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भी किए जा रहे हैं।चीन ने बनाया स्पेस स्टेशनचीन ने 2022 में तियांगोंग स्पेस स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया है। वर्तमान में शेनझोउ 16 अंतरिक्ष यान पर सवार होकर एक दल इसकी कक्षा में पहुंचा है। यह चीन की ओर से अंतरिक्ष स्टेशन में इंसानों को भेजने का पांचवा मिशन है। शेनझोउ 15 के क्रू मेंबर जून में धरती पर वापस लौटे थे। लौटने के बाद वह पहली बार चीन के मीडिया के सामने आए। इस मिशन में तीन अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में गए थे।चांद पर भी उगाए थे पौथेचीन चांद पर भी पौधे उगा चुका है। चीन ने चांग ई-4 स्पेसक्राफ्ट के जरिए चांद पर पौधों वाला एक बॉक्स भेजा था। यह पहली बार था जब चांद पर कोई जैविक पदार्थ भेजा गया था। चीन यहां पर पौधों को उगाने में कामयाब हो गया था। कपास के बीज को एक खास तरह के डिब्बे में भेजा गया था। वहीं, नासा के स्पेस स्टेशन में कई पत्तेदार सब्जियां और पौधे उगाए जा चुके हैं। लेकिन नासा ने अभी तक चांद पर ऐसा कुछ नहीं किया था।अगर आप दुनिया से जुड़ी खबरों का अपडेट वॉट्सऐप से जानना चाहते हैं तो इस लिंक से जुड़ें