आज चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की स्थापना के 100 साल पूरे हो गए हैं। 1 जुलाई 1921 को चीनी तानाशाह माओत्से तुंग ने शंघाई में अपने कुछ कम्युनिस्ट दोस्तों के साथ मिलकर इस पार्टी की स्थापना की थी। इस अवसर पर चीन की राजधानी पेइचिंग के थियानमेन चौक पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे चीन से लाखों लोग और कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य पेइचिंग पहुंचे हुए थे। कम्युनिस्ट पार्टी की 100वीं स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी महासचिव और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भविष्य की रूपरेखा को बताया इतना ही नहीं, उन्होंने इशारों-इशारों में ताइवान और अमेरिका समेत चीन के दुश्मन देशों को चेतावनी भी दे डाली। थियानमेन चौक वही जगह है, जहां आज से 32 साल पहले जून 1989 में लोकतंत्र की मांग कर रहे निहत्थे नागरिकों पर चीन ने टैंक चलवा दिए थे। इस घटना में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।चीन ने दुनिया को दिखाई अपनी सैन्य ताकतचीन ने कम्युनिस्ट पार्टी की 100वीं स्थापना दिवस पर भव्य सैन्य परेड का आयोजन किया। इस दौरान सैन्य हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमान, पैदल सैनिक और एयरोबेटिक टीम ने हवाई करतब भी दिखाए। चीन के हेलिकॉप्टरों ने तो हवा में 100 साल के फॉर्मेशन में उड़ान भरकर खूब वाहवही भी लूटी। पैदल सैनिकों ने लोगों से खचाखच भरी रोड पर परेड कर लोगों को आकर्षित किया। इस अवसर पर पेइचिंग को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जगह-जगह पार्टी के 100 साल पूरा होने के बैनर-पोस्टर लगे हुए थे। लोग भी अपने घरों से निकलकर इस जश्न में शामिल हुए। J-20 विमानों ने विक्ट्री के आकार में भरी उड़ानस्थापना दिवस पर चीनी वायु सेना के 15 स्टील्थ जे-20 लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरकर हवाई करतब दिखाए। यह चीन का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है। चीन ने हाल में ही इस लड़ाकू विमान के मॉस प्रॉडक्शन को शुरू किया है। जे-20 लड़ाकू विमानों ने विक्ट्री शेप में उड़ान भरी। चीन ने किसी भी एयर शो में एकसाथ इतनी बड़ी संख्या में जे-20 लड़ाकू विमानों को शामिल नहीं किया है। 1 अक्टूबर, 2019 को चीन के नेशनल डे सैन्य परेड में सबसे अधिक पांच जे-20 लड़ाकू विमान शामिल हुए थे। चीनी सैन्य उड्डयन विशेषज्ञ फू कियानशाओ ने ग्लोबल टाइम्स से बातचीत में कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जे-20 लड़ाकू विमानों को शामिल करने का सीधा अर्थ दुश्मनों को अपनी ताकत दिखाना है। चीन ने हाल में ही जे-20 के कई इकाइयों को शुरू किया है।चीन के ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टरों ने भी झंडे के साथ भरी उड़ानचीन के ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टरों ने भी पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर देश के झंडे के साथ उड़ान भरी। इसमें Z-20 हेलिकॉप्टर, Z-8G हेलिकॉप्टरों की एक पूरी फ्लीट ही शामिल हुई। इन हेलिकॉप्टरों ने हवा में 100 साल पूरा होने की तस्वीर उकेरी। इतना ही नहीं, ये परेड वाली सड़क पर काफी नीचे उड़ान भरते हुए देश की हवाई ताकत को भी प्रदर्शित किया। चीन ने भारत के साथ जारी तनाव से निपटने के लिए Z-20 और Z-8G हेलिकॉप्टरों को तिब्बत के अग्रिम मोर्चों पर भी तैनात किया है। चीन का दावा है कि ये हेलिकॉप्टर किसी भी मौसम में सैनिकों और सैन्य साजो-सामान को ऊंचाई और दुर्गम इलाकों में पहुंचा सकते हैं। Z-8G हेलिकॉप्टर 4500 फुट की ऊंचाई पर भी काम कर सकता है। यह चीन का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर भी है।थियानमेन चौक पर जेड-10 लड़ाकू हेलिकॉप्टर भी दिखेचीन ने थियानमेन चौक पर जेड-10 ए अटैक हेलिकॉप्टर को भी प्रदर्शित किया। भारत के अपाचे के जवाब में चीन ने लद्दाख में जेड-10 ए अटैक हेलिकॉप्टर को तैनात किया हुआ है। पिछले साल चीन ने इस हेलिकॉप्टर के लाइव फायर ड्रिल को भी आयोजित किया था। जेड-10 ए अटैक हेलिकॉप्टर को चाइना एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रियल ग्रुप और चाइना हेलीकॉप्टर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने विकसित किया है। जबकि इस हेलिकॉप्टर का निर्माण चांगे एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने किया है। जेड-10 हेलिकॉप्टर को मुख्य रूप से दुश्मन के इलाके में घुसकर हमला करने के लिए विकसित किया गया है। जो एंटी टैंक और एयर टू एयर मिसाइलों से लैस है। इस हेलिकॉप्टर को चीन ने पहली बार 2003 में प्रदर्शित किया था। इस हेलिकॉप्टर में गनर आगे की सीट पर जबकि पायलट पीछे की सीट पर बैठा रहता है। पायलट और गनर को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर में बुलेट प्रूफ ऑर्मर का भी इस्तेमाल किया गया है। जिसमें बैठा गनर 20 एमएम या 30 एमएम की ऑटो कैनन गन से दुश्मनों पर फायर कर सकता है। इसमें आठ की संख्या में एजजे-10 एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और आठ टीवाई-19 एयर टू एयर मिसाइलें भी लगी होती हैं। इसके अलावा चार पीएल-5, पीएल-7 और पीएल-9 एयर टू एयर मिसाइलें भी तैनात होती हैं।चीनी सेना ने भी परेड में लिया हिस्साइस अवसर पर चीनी सेना की पैदल टुकड़ी ने भी परेड में हिस्सा लिया। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी की सैन्य टुकड़ियों ने थियानमेन चौक से होते हुए पेइचिंग की मुख्य सड़क पर बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग भी परेड देखने के लिए पहुंचे थे।