बीजिंग: भारत और चीन के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच ही कुछ ऐसा हुआ है जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। भारत में चीनी दूतावास ने उसके एक नागरिक की जान बचाने के बाद खुलकर भारतीय तटरक्षक बल की तारीफ की है। इस नागरिक ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और लक्षण कार्डियक अरेस्ट के थे। यह उस जहाज पर सवार था जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास्ते में था। चीन के इस नागरिक को समुद्र के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाया गया है। अपने बयान में चीनी दूतावास ने ‘पेशेवर’ मेडिकल रेस्क्यू की सराहना की है।मुश्किल हालातों में बची जानचीनी दूतावास ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘मुंबई के पास अरब सागर में एक चीनी नागरिक की सही समय पर और पेशेवर चिकित्सा निकासी के लिए @IndiaCoastGuard की हम दिल से सराहना करते हैं।’ खराब मौसम और विजिबिलिटी के बीच, भारतीय तटरक्षक दल ने पनामा के झंडे वाली रिसर्च शिप एमवी डोंग फैंग कान टैन नंबर 2 से मरीज को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला। यह रेस्क्यू ऑपरेशन अरब सागर के अंदर करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन को सीजी एएलएच और सीजीएएस दमन ने अंजाम दिया।हेलीकॉप्टर से बची शख्स की जानट्विटर पर एक वीडियो भी भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से पोस्ट किया गया है। इसमें नजर आ रहा है कि एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके-III कैसे नागरिक को समुद्र से बाहर निकाल रहा है। हेलीकॉप्टर जहाज के पास आता है और मरीज को गार्ड की मदद से ऊपर उठाया जाता है। तुरंत ही उसे मेडिकल सहायता दी जाती है। साथ ही तट रक्षक मरीज को उसकी सुरक्षा का भरोसा देते हुए भी नजर आते हैं। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि ऑपरेशन बेहद ‘मुश्किल रात की परिस्थितियों और गंभीर मौसम की स्थिति में समुद्र के बीच में’ पूरा किया गया।एक और सफल रेस्क्यूइसी तरह के एक बचाव अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को केरल तट के पास वैलिड ओला गिल्बर्ट नामक एक गंभीर रूप से बीमार नाविक को बचाया था, जो एक फिलिपिनो नागरिक है। कोलंबो से स्वेज नहर की ओर जा रहे जहाज, कोच्चि से 110 समुद्री मील की दूरी पर स्थित था, जब उससे मदद की अपील की गई।