पेइचिंगचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन के सशस्त्र बलों, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी, के लिए सैन्य उपकरणों और हथियारों के विकास में बढ़ोत्तरी करने का आह्वान किया है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। जिनपिंग ने पेइचिंग में एक सम्मेलन के दौरान यह टिप्पणी की। गौरतलब है कि शी जिनपिंग चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं।उन्होंने कहा कि सैन्य उपकरणों और हथियारों में ‘लीपफ्रॉग डेवलपमेंट’ ने चीन की रणनीतिक क्षमताओं को बढ़ाया है। रिपोर्ट के अनुसार सीएमसी के उपाध्यक्ष झांग यूक्सिया ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में चीन को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। साथ ही आधुनिकीकरण में तेजी लाने और ‘विश्व स्तरीय’ सेना बनाने के लिए ‘पूरी तरह’ से प्रयास करना चाहिए। इस महीने की शुरुआत में कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि चीन ने अगस्त में परमाणु-सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया।चीन ने अंतरिक्ष से दूसरी बार दागी महाविनाशक मिसाइल, दहशत में दुनिया के वैज्ञानिकचीनी मिसाइल से अमेरिका भी हैरानइस मिसाइल की क्षमता और तकनीक ने अमेरिका को भी हैरान कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया कि परीक्षण से पता चला है कि चीन ने हाइपरसोनिक हथियारों पर आश्चर्यजनक प्रगति की है जो अमेरिकी हथियारों से ज्यादा उन्नत हैं। कुछ दिनों पहले चीन ने दूसरी बार अंतरिक्ष से तबाही मचाने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था। खुफिया सूत्रों के मुताबिक चीन की यह महाविनाशक मिसाइल परमाणु बम गिराने में सक्षम है। दो महीनों में दागी दो मिसाइलेंयही नहीं यह मिसाइल धरती पर मौजूद किसी एयर डिफेंस सिस्‍टम को गच्‍चा देने में सक्षम है। इस तरह चीनी मिसाइल को किसी भी तरीके से रोका नहीं जा सकता है। अभी यह क्षमता अमेरिका जैसी सुपर पावर के पास भी नहीं है। इससे पहले खुलासा हुआ था कि मध्‍य अगस्‍त में चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल का अंतरिक्ष से परीक्षण किया है। चीन ने इसकी सही डेट नहीं बताई थी। अब खुलासा हुआ है कि चीन ने पहला परीक्षण 27 जुलाई को किया था और दूसरा 13 अगस्‍त को किया था।