हाइलाइट्स:भारत में मिले वेरियंट के खिलाफ कम असरदार वैक्सीनडेल्टा वेरियंट में भी हुआ म्यूटेशन, आया डेल्टा प्लसWHO विशेषज्ञ का दावा, वैक्सीन का कम हो रहा असरSputnik V का दावा, सबसे ज्यादा असरदार वैक्सीनवॉशिंगटनविश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोविड-19 कोरोना वायरस वैक्सीन डेल्टा वेरियंट के खिलाफ कम असरदार पाई जा रही हैं। हालांकि, ये मौत के खतरे और गंभीर बीमारी से बचा सकती हैं। WHO के महामारी विशेषज्ञ का कहना है कि कई म्यूटेशन होने की वजह से वैक्सीन का कोरोना वायरस के खिलाफ असर कम हो सकता है। डेल्टा प्लस वेरियंट भारत में पाए गए डेल्टा वेरियंट में हुए म्यूटेशन की वजह से बना है। वायरस के हावी होने में सक्षम स्वरूपों को एक जैविक लाभ मिलता है जो है म्यूटेशन (उत्परिवर्तन), जिसके जरिये ये स्वरूप लोगों के बीच बहुत ही आसानी से फैलते हैं। उत्परिवर्तन के कारण कम संक्रामक स्वरूप का असर भी कम होता जाता है और अधिक संक्रामक स्वरूप हावी होते जाते हैं।रूस का दावा, Sputnik असरदाररूस के डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) ने मंगलवार को दावा किया है कि रूस की स्पूतनिक V (Sputnik-V) कोरोना वायरस वैक्सीन सबसे पहले भारत में मिले डेल्टा वेरियंट (Delta Variant Coronavirus) के खिलाफ ज्यादा असरदार है। दावा किया गया है कि किसी भी दूसरी वैक्सीन के मुकाबले इस ज्यादा संक्रामक और घातक वेरियंट के खिलाफ रूस की वैक्सीन ने सबसे ज्यादा असर दिखाया है। गमलेया सेंटर स्टडी अंतरराष्ट्रीय पियर-रिव्यू जर्नल में छपेगी।वैक्सीन की दोनों खुराक जरूरीडेल्टा स्वरूप की बात करें तो, यह उन लोगों को संक्रमित कर सकता है जिन्हें कोविड-19 रोधी टीके की आधी खुराक मिली है और यही वजह है कि यह हावी हो रहा है। पब्लिक हैल्थ इंग्लैंड के मुताबिक जिन लोगों को फाइजर के टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं उनका इससे बचाव 88 फीसदी तक हो सकता है लेकिन जिन्हें फाइजर या एस्ट्राजेनेका टीके की एक ही खुराक मिली है उनका केवल 33.5 तक ही बचाव हो सकेगा।Free Corona Vaccination: रविशंकर प्रसाद बोले- अब राहुल गांधी भी लगवा लें कोरोना वैक्सीनप्रतीकात्मक तस्वीर