लंदनएक्सपर्ट्स का मानना है कि 13 हजार साल पहले धरती पर हुई एक टक्कर इतनी भयानक रही होगी कि इंसान भटकने की जगह एक जगह पर रुककर जीवन बिताने लगे। रिसर्चर्स के मुताबिक यह घटना डायनोसॉर के विनाश के बाद सबसे बड़ी टक्कर रही होगी और इससे हिमयुग शुरू हुआ जो एक हजार साल से ज्यादा रहा। स्टडी में कहा गया है कि नवपाषाण काल की शुरुआत से पहले इंसान मिस्र, इराक और लेबनान में घुमंतु जीवन बिताने की जगह स्थायी ठिकाने बनाने लगे थे। इसमें माना गया है कि अंतरिक्ष से आए किसी ऑब्जेक्ट की टक्कर से यह ट्रेंड तेज हो गया। हालांकि, ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे कोई कारण नहीं बताया गया और ज्यादा रिसर्च की जरूरत बताई गई। ऐस्टरॉइड की टक्कर से बदला जीवन?पेपर में लिखा गया है कि इस दौरान किसी बड़ी घटना के होने का सबूत दिया जा सकता है लेकिन ऐसा पुख्ता तरीके से नहीं किया जा सकता कि इसके असर के रूप में जिन घटनाओं को देखा जा रहा है, वे किसी और कारण से नहीं हुई हैं। स्टडी में रिसर्चर्स ने उत्तरी अमेरिका और ग्रीनलैंड से मिले डेटा को देखा। इसमें प्लैटिनम, नैनोडायमंड और दूसरे मटीरियल मिले जिसे अंतरिक्ष से आए ऑब्जेक्ट की टक्कर का संकेत समझा गया। धरती पर प्लैटिनम दुर्लभ होता है लेकिन ऐस्टरॉइड्स में इसकी भारी मात्रा होती है। अक्टूबर 2019 में वैज्ञानिकों ने दक्षिण अफ्रीका में वंडरक्रेटर से भारी मात्रा में प्लैटिनम पाया। माना गया कि किसी उल्कापिंड के कारण यह पहुंचा होगा। इसके बाद हिमयुग शुरू हुआ।